काली रातों में टिमटिमाते तारे ऐसे लगते हैं जैसे
हकीकत के समंदर में ख़्वाबो के टापू ।
तारों के होने से रोशनी तो नहीं मिलती मगर
रोशनी होने का एह्शाश जरूर हो जाता है ।
ख्वाबो में रहकर हकीकत से छुटकारा तो नहीं मिलता
मगर खुशनुमे हकीकत का एक नजारा जरूर मिल जाता है ।
अंधरे - रोशनी , ख़्वाब - हकीकत इनकी जद्दो जिहद में
जिंदगी का कारवाँ आगे निकल ही चलता है ।
सवालों की गर्मी और जवाबों के बयार ऐसी जुगलबंदी करते हैं
मानो पुश्तैनी रिश्ता हो इनका ।
दुसरो के सवालों की गर्मी के लिए तो छतरी भी लगा लो
लेकिन खुद के जो सवाल हैं उनसे कोई कैसे बचे ।
क्या हर सवाल का जवाब होता है ?
क्या हर जवाब का अस्तित्व सवाल से ही होता है ?
चाँद का बैरी कौन ? चांदनी रातों में अँधेरा छटने के साथ साथ
तारों की चमक भी धूमिल हो जाती है ।
बड़े टापूओ पर पहुच जाने वालों को छोटे टापुओ के पिघलने
से दर्द क्यों नहीं होता ?
जिंदगी के पैमाने नापते नापते इतनी दूर निकल जाते हैं
की प्रतीत होता है शायद ये माप ही ज़िन्दगी हो ।
- चंचल प्रकाशम्
हकीकत के समंदर में ख़्वाबो के टापू ।
तारों के होने से रोशनी तो नहीं मिलती मगर
रोशनी होने का एह्शाश जरूर हो जाता है ।
ख्वाबो में रहकर हकीकत से छुटकारा तो नहीं मिलता
मगर खुशनुमे हकीकत का एक नजारा जरूर मिल जाता है ।
अंधरे - रोशनी , ख़्वाब - हकीकत इनकी जद्दो जिहद में
जिंदगी का कारवाँ आगे निकल ही चलता है ।
सवालों की गर्मी और जवाबों के बयार ऐसी जुगलबंदी करते हैं
मानो पुश्तैनी रिश्ता हो इनका ।
दुसरो के सवालों की गर्मी के लिए तो छतरी भी लगा लो
लेकिन खुद के जो सवाल हैं उनसे कोई कैसे बचे ।
क्या हर सवाल का जवाब होता है ?
क्या हर जवाब का अस्तित्व सवाल से ही होता है ?
चाँद का बैरी कौन ? चांदनी रातों में अँधेरा छटने के साथ साथ
तारों की चमक भी धूमिल हो जाती है ।
बड़े टापूओ पर पहुच जाने वालों को छोटे टापुओ के पिघलने
से दर्द क्यों नहीं होता ?
जिंदगी के पैमाने नापते नापते इतनी दूर निकल जाते हैं
की प्रतीत होता है शायद ये माप ही ज़िन्दगी हो ।
- चंचल प्रकाशम्
Very well written!!
ReplyDeletethought provoking one.
POETRY is when an emotion has found thoughts and thoughts are expressed in words.A perfect blend of all the three.Keep it up!!!
ReplyDelete