Monday, April 30, 2012

Worst Fear

















I am not moving a step forward
fearing, it might creep you out.

I am not moving a step backward
fearing, I might lose something which otherwise would have been mine.

I am unable to stand there
fearing, I might be left longing forever.

But my worst fear is not,
me not moving anywhere

its the incognizance of your whereabout
and what if, you are in the same dilemma.



- Chanchal Prakasham









Saturday, April 7, 2012

ठहराव















तपती मरुभूमि में मरूद्यान सी
प्रतीत हुई थी तुम्हारी आँखें
थके निर्जलित पथिक की तरह
बिना सोचे ही कूद पड़ा था खुद को सराबोर करने ।

तुम मंजिल नहीं थी,
ना तो थी तुम रास्ता
तुम तो बस एक ठहराव थी
जहाँ प्यास बुझाने को रुका था कारवां हमारा ।


गर्म हवा की लपटों से बचने और
सूखते कंठ को तर करने के आनन-फानन में
तैरने ना आने का संज्ञान विलुप्त सा हो गया था
तुम्हारी आँखों में गहराई बहुत थी, मै डूब गया ।


- चंचल प्रकाशम्